कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने शुरू की वेबसाइट, सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी सारी जानकारी के लिए एक वेबसाइट शुरू की है.वेबसाइट पर राशन की दुकानों के साथ अस्थायी राहत केंद्र की भी जानकारी मौजूद है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी विभिन्न पहल और नई जानकारी मुहैया कराने के लिए मंगलवार को एक खास वेबसाइट की शुरुआत की. इस वेबसाइट का नाम delhifightscorona.in है.
इसमें पांच खंड हैं. जिनमें निषिद्ध क्षेत्र, जांच सुविधाएं, महत्वपूर्ण स्थान, ई-पास, प्रेस विज्ञप्ति और प्रश्नोत्तरी शामिल हैं. दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया कि वेबसाइट पर दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण घोषित सभी निषिद्ध क्षेत्रों की भी सूचना है.
साथ ही समय- समय पर घोषित नए स्थानों को इसमें शामिल किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से बनाए गए जांच केंद्र, निजी जांच केंद्र के साथ ही परीक्षण से संबंधित जानकारी भी इस पर दी गयी है.
वेबसाइट पर राशन दुकानों, अस्थायी राहत केंद्र की भी जानकारी है. ई-पास खंड में कोई भी व्यक्ति यात्रा पास के लिए आवेदन कर सकता है. बता दे कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 3,314 हो गई. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगातार तीसरे दिन इस वायरस से किसी की मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
अधिकारियों ने कहा कि अब तक कुल 54 लोगों को मौत हो चुकी है. इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले 29 लोगों की उम्र 60 साल या उससे अधिक थी जबकि 15 लोगों की उम्र 50 से 59 साल के बीच थी. इसके अलावा 10 मृतकों की आयु 50 साल से कम थी.
ये भी पढ़ें-
हिंद महासागर में भविष्य में उठने वाले तूफानों का नाम होगा-शाहीन, गुलाब और अग्नि- भारतीय मौसम विभाग