एक्सप्लोरर
दिल्ली सरकार का केंद्र को सुझाव, ऑड ईवन के हिसाब से खुलें मॉल, कॉम्प्लेक्स में दुकानें
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को एक सुझाव दिया है.दिल्ली सरकार का कहना है कि ऑड ईवन के हिसाब से मॉल खुलें.
![दिल्ली सरकार का केंद्र को सुझाव, ऑड ईवन के हिसाब से खुलें मॉल, कॉम्प्लेक्स में दुकानें Delhi government suggestion to center shops open according to odd even दिल्ली सरकार का केंद्र को सुझाव, ऑड ईवन के हिसाब से खुलें मॉल, कॉम्प्लेक्स में दुकानें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/01210106/arvind-kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट देने के लिए गुरुवार को केंद्र को एक प्रस्ताव दिया. जिसमें सामाजिक दूरी के नियम के सख्ती से पालन के साथ बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोलने और बसों और मेट्रो सेवाओं को शुरू करने का सुझाव दिया गया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने दिल्ली में निर्माण गतिविधियां शुरु करने का भी सुझाव दिया है. जिसके लिए दिल्ली के अंदर मजदूरों की आवाजाही को मंजूरी देने का आग्रह किया गया.
उन्होंने बताया कि दो सवारियों के साथ टैक्सियों को भी चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए और सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करते हुए बसों को भी चलाने की अनुमति दी जा सकती है जिनमें 20-20 सवारियां ही बैठें.
सूत्रों ने कहा, ‘‘सरकार ने सुझाव दिया है कि दिल्ली में बाजारों, कॉम्प्लेक्स और मॉल को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. बहरहाल, मॉल और कॉम्प्लेक्स में गैर जरूरी सामान की दुकानों को सम-विषम के आधार पर खोला जा सकता है."
बता दें कि कोरोना महामारी दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. 212 देशों में पिछले 24 घंटे में 95,519 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,305 का इजाफा हो गया है.
दिल्ली में कोरोना अपडेट
बता दें कि दिल्ली में अब तक 8470 केस सामने आ चुके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस से 115 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत ही बात ये है कि 3045 लोगों ने इस जानलेवा वायरस से जंग जीत ली है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा मौत, मरीजों की संख्या 45 लाख के पार
ताजा आंकड़े: देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 50 हजार के पार, महाराष्ट्र में अबतक एक हजार से ज्यादा मौतें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion