नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आई है. बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री समेत सभी आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या दुगुनी की जाएगी. फिलहाल दिल्ली में रोज़ाना करीब 20 हज़ार टेस्ट किये जा रहे हैं, जिन्हें अब बढ़ाकर 40 हज़ार किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट कराने की अपील भी की.
दिल्ली में 10,448 बेड्स खाली हैं- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है. 17 अगस्त के बाद से नए मामले 1200 से 1400 की संख्या के आसपास रहे हैं. 25 अगस्त की रिपोर्ट में 1544 नए मामले सामने आए हैं. आज शाम को जो रिपोर्ट जारी की जाएगी उसमें 1693 नए मामले आएंगे. हालांकि, कोरोना की तीव्रता बढ़ रही है, ऐसा नज़र नहीं आ रहा. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 90% से ऊपर है. मृत्यु दर सिर्फ अगस्त के महीने में 1.4% है. दिल्ली में कुल 14,130 बेड्स हैं जिनमें से 10,448 बेड्स खाली हैं. 3700 बेड पर इस समय मरीज़ हैं जिनमे 2900 मरीज़ दिल्ली के हैं, 800 मरीज़ बाहर के हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन कुछ मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बैठक में फैसला किया है कि दिल्ली में टेस्ट की संख्या दोगुनी की जाएगी. अगले एक हफ्ते के अंदर रोजाना टेस्ट की संख्या 20,000 से बढ़ाकर 40,000 की जाएगी. 14 जुलाई के बाद दिल्ली में एक भी व्यक्ति की होम आइसोलेशन में मौत नहीं हुई है.
कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों में कुछ प्रभाव दिखने पर केजरीवाल ने कहा कि लोगों को लक्षण होने और जरूरत होने पर डॉक्टर की सलाह पर पल्स ऑक्सीमीटर दिये जायेंगे. जरूरत पड़ने पर घर पर ही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था कर दी जाएगी.
केजरीवाल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की
अरविंद केजरीवाल ने लोगो से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि यह अच्छा है कि लोगों में भरोसा आया है लेकिन लोग समस्या को अनदेखा ना करें. अगर कोई भी मास्क पहने हुए नहीं मिलेगा तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अति आत्मविश्वास की वजह से कुछ लोग समय पर टेस्ट नहीं करवाते, जिसकी वजह से बहुत से दूसरे लोगों में यह फैल सकता है. इसलिए जरा सी भी संभावना हो तो आप टेस्ट जरूर कराएं.
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1544 नए मामले सामने आए जो कि बीते 1 महीने में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले हैं. इससे पहले 16 जुलाई को 1652 मामले सामने आये थे.