(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: दिल्ली सरकार के थिंक टैंक DDC को 7 साल पूरे, CM केजरीवाल ने गिनवाईं उपलब्धियां
Delhi: प्रेस कांफ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कोरोना मैनेजमेंट, एम्बुलेंस के समय को कम करना, डोर स्टेप डिलीवरी, एलक्ट्रिक व्हीकल, सीसीटीवी का नेटवर्क आदि को लेकर बात की.
Dialogue and Development Commission of Delhi: डाइलॉग एंड डेवलोपमेन्ट कमीशन दिल्ली सरकार के थिंक टैंक है. यह थिंक टैंक योजनाएं बनाने से लेकर उनको लागू करवाने तक पर नजर रखता है. आज यानी 19 अक्टूबर को दिल्ली संवाद और विकास आयोग (DDCD) के गठन को 7 साल पूरे हो गए. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके डीडीसीए की उपलब्धियां गिनवाईं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सरकार चलाते समय हम देखते हैं कि मंत्री और अधिकारी इतने ज़्यादा मशगूल होते है कि नई योजना को डिजाइन करने का उनके पास टाइम नहीं होता. उसकी कमी को पूरा करने के लिए इसका गठन किया गया था. अगर नया प्रोजेक्ट या नई योजना लानी है तो उसपे सोचने का सारा काम डीडीसी करता है." उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार जितनी योजना चलाती है वो सब सफल होती है. अन्य सरकारों की योजना अच्छी तो होती हैं लेकिन कामयाब नहीं होती.
तीन स्टेज पर काम करता डीडीसी
सीएम केजरीवाल ने कहा, डाइलॉग एंड डेवलोपमेन्ट कमीशन तीन स्टेज पर काम करता है. जिसमें डीडीसी योजना को अच्छे से डिजाइन करता है, योजना के लागू होने पर नजर रखता है कि वो सही चल रही है या नहीं. कुछ कमी दिखाई देती है तो उसको ठीक करने का काम करता है. डीडीसी को 7 साल को पूरे हो गए हैं, इस दौरान इसने दिल्ली में 70 प्रोजेक्ट दिए हैं.
डीडीसी की तारीफ
सीएम ने डीडीसी की तारीफ करते हुए कहा, डीडीसी ने कोरोना के टाइम बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने कहा, मैंने जैस्मिन शाह (डीडीसी उपाध्यक्ष) को फोन किया कि एक तरफ युवा, मजदूर बेरोजगार घूम रहे हैं और दूसरे उद्योग वालों को नौकरी करने वाले नहीं मिल रहे हैं. इसको कैसे मिलाया जाए. इसके बाद डीडीसी ने शानदार काम करते हुए जॉब पोर्टल शुरू किया और इस पोर्टल के जरिए 10 लाख से ज्यादा नौकरियां मिलीं.
प्रेस कांफ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने हर उस योजना का जिक्र किया जिसको डीडीसी ने डिजाइन किया है. जिसमें उन्होंने, कोरोना मैनेजमेंट, एम्बुलेंस के समय को कम करना, डोर स्टेप डिलीवरी, एलक्ट्रिक व्हीकल, सीसीटीवी का नेटवर्क आदि को लेकर बात की.
ABP न्यूज़ के सवाल पर अरविंद केजरीवाल...
प्रेस कांफ्रेंस में एबीपी न्यूज़ ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल किया कि, मनीष सिसोदिया की और अपनी पार्टी की भगत सिंह से क्यों तुलना की जा रही है? इसपर उन्होंने जवाब दिया, "हम भगत सिंह के अनुयायी हैं उनके जीवन से प्रेरणा लेते हैं. जितने चोर बलात्कारी और भ्रष्टाचारी हैं उनको ये अपनी पार्टी में शामिल कर दते हैं. मनीष पर दबाव डाला गया है ताकि वो अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाये लेकिन वो नहीं माने. मैं सवाल पूछता हूं कि अगर मनीष ने घोटाला किया है तो घोटाले का पैसा कहां है? सब फर्ज़ी है. मनीष सिसोदिया जेल जाने से नहीं डरते, सत्येन्द्र जैन भी नहीं डरते इसलिये वो आज के भगत सिंह हैं."