नई दिल्ली: दिल्ली सरकार फिलहाल शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ की वसूली करना जारी रखेगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. गुरुवार शाम को अफवाह फैल गयी थी कि सरकार कोरोना शुल्क वापस ले रही है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विशेष कोरोना शुल्क के विषय पर अनौपचारिक चर्चा हुई लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी शराब की सारी दुकानें नहीं खुली हैं, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता विशेष कोरोना शुल्क लगाने की वजह से दिल्ली में शराब की बिक्री पर असर पड़ रहा है. सरकार कुछ दिन बाद इसकी फिर समीक्षा करेगी.’’
अधिकारियों ने कहा कि विशेष शुल्क जल्द वापस लिया जा सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दूसरे शहरों की शराब की दुकानों की तुलना में दिल्ली शहर की दुकानों को नुकसान हो सकता है.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में लगातार बढ़ रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 105,766 नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 4,833 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 52 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें से 3 लाख 34 हजार 072 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 20 लाख 78 हजार 536 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 75 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 39 लाख है.
ये भी पढ़ें-
उम्पुन तूफान के असर का जायजा लेने बंगाल-ओडिशा दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी
दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 52 लाख के पास, ब्राजील में बेहद तेजी से बढ़ रहे मरीज