स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीदों को याद करने के साथ ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसमें डॉक्टर, नर्स,एंबुलेंस चालक, सफाई कर्मचारी, पुलिस, प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोग, सेंट्रल जेल के अच्छे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे.
![स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार Delhi government to honor Corona Warriors on Independence Day स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/03231918/Arvind-Kejriwal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार दिल्ली सरकार कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम छत्रसाल स्टेडियम की बजाय दिल्ली सचिवालय में आयोजित होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा करीब 100 प्रमुख लोगों को निमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का संभावित समय सुबह 9 बजे है.
इन लोगों को भेजा गया है निमंत्रण
दिल्ली सरकार के मंत्रियों समेत दिल्ली के सभी 70 विधायकों को निमंत्रित किया गया है. इसके साथ 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्यों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा, दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व दानिक्स अधिकारियों को भी बुलाया गया है.
इन लोगों को किया जाएगा सम्मानित
साथ ही, इस बार खासतौर से हमारे कोरोना योद्धाओं जैसे- सफाई कर्मचारी, नर्स, एंबुलेंस चालक, पुलिस और प्लाज्मा डोनेट करने वाले मरीजों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में आएंगे. इस दौरान सेंट्रल जेल के अधिकारियों, जिन्होंने बेहतर काम किया है, उनको सम्मानित किया जाएगा.
आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है
आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवीं बार देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कई बदलाव भी किए गए हैं.
Independence Day 2020 LIVE: आज देश मना रहा है अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस Independence Day 2020: जानिए हर साल से कितना अलग होगा इस साल का कार्यक्रम![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)