26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी दिल्ली सरकार
हर बार दिल्ली को दिवाली के आस-पास प्रदूषण से जूझना पड़ता है. कभी पराली से उठने वाले धुएं तो कभी पटाखों की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगती है. ऐसे कारण बताए गए हैं. लोगों को पटाखे ना जलाने के लिए प्ररित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार मेगा लेजर शो का आयोजन कर रही है.
![26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी दिल्ली सरकार Delhi government to organize Mega Diwali laser show from 26-29 October 26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी दिल्ली सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/08175057/arvind.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जनता को आतिशबाजी ना करने को प्रेरित करने के लिए कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर तक मेगा दिवाली लेजर शो आयोजित करेगी. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहर से धुआं आ रहा है, इसलिए शहर को आंतरिक प्रदूषण को कम रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, "इस दिवाली पर लोगों को पटाखे ना जलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस पर 26-29 अक्टूबर को शाम सात बजे से मेगा लेजर शो आयोजित करेगी. मैं सभी दिल्लीवासियों को लेजर शो का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता हूं."
सर्दी की शुरुआत होते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़नी शुरू हो गई है. केजरीवाल ने अन्य राज्यों से भी पराली जलाने पर नियंत्रण करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, "पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से उठने वाला धुआं दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है और हमारी वायु गुणवत्ता अच्छी से मध्यम से खराब से बहुत खराब होने लगी है. बड़े पैमाने पर देखा गया है कि हरियाणा के करनाल में पराली जलने से आज दिल्ली में धुआं आ रहा है. यह सिर्फ दिल्ली की वायु गुणवत्ता का सवाल नहीं है."
बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दीवाली से पहले ही प्रदूषण बढ़ने लगा है. किसानों की तरफ से पराली जलाने से फैले धुएं को प्रदूषण की वजह माना जा रहा है. पिछले दो दिनों से पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 और पीएम 10 का स्तर लगातार बढ़ने लगा है. मौजूदा स्थिति ये है कि इस वक्त दिल्ली के ज्यदातर इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर 150 के आंकड़े से ऊपर पंहुच गया है और पीएम 10 का स्तर 200 के करीब पहुंच गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब की ओर से आने वाली हवाओ के चलते पराली से होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है, ‘’साल के बाकी महीनों में दिल्ली का प्रदूषण 25 फीसदी तक कम हुआ, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में पड़ोसी राज्यों से पराली जलने का धुआं खतरनाक प्रदूषण कर रहा है. धुआं आना शुरू हो गया है. हम दिल्ली वाले अपने स्तर पर जो मुमकिन है, वो सब कदम उठा रहे हैं.’’
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई शुक्रवार सुबह 201 के स्तर पर खराब स्थिति में दर्ज किया गया. एसएएफएआर ने हवा की गुणवत्ता खराब रहने के बारे में बताते हुए कहा गया, "अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता खराब से भी बहुत खराब होने की भविष्यवाणी की जाती है." साथ ही यह भी कहा गया है कि पटाखों की वजह से होने वाले प्रदूषण से स्थिति और अधिक खराब हो सकती है.
हरियाणा : रेवाड़ी सीट पर बीजेपी में घमासान, पोस्टर लगाकर कार्यकर्ताओं ने निकाली भड़ास
पत्नी तंजीन फ़ातिमा के लिए चुनाव प्रचार में जुटे आजम खान, रामपुर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)