दिल्ली सरकार बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक बड़ा म्यूज़िकल स्टेज शो आयोजित करने जा रही है. 25 फ़रवरी से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इसकी शुरुआत होगी, जो 12 मार्च तक चलेगा. इसके रोजाना दो शो आयोजित होंगे, जिसके लिए किसी प्रकार की एंट्री फ़ीस नहीं होगी. ये मुफ़्त में लोगों को दिखाया जायेगा. हालांकि सीटों की संख्या सीमित होने की वजह से इसके लिये ईमेल और फ़ोन नंबर के ज़रिये पहले से बुकिंग करवानी होगी. बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर तैयार किये गये इस शो की तैयरियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.


इसकी अंतिम चरण की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिये दिल्ली सरकार की तरफ़ से विधायक अतिशी मर्लेना मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पंहुची. इस दौरान उनके साथ इस शो के लीड एक्टर रोहित रॉय भी प्रैक्टिस करते नजर आये. रोहित रॉय इस शो में बाबा भीमराव अंबेडकर की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अतिशी ने जानकरी देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 100 फुट बड़ा और 40 फुट का रिवॉल्विंग स्टेज़ तैयार किया गया है, ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेज शो, मेगा इवेंट है. अतिशी ने कहा कि बाबा भीमराव के जीवन को लोगों तक पंहुचाने की कोशिश है, इसलिये सरकार ने ये शो तैयार किया है.


वहीं जब अतिशी से सवाल पूछा गया कि विपक्षी पार्टियां इसे आम आदमी पार्टी का चुनावी स्टंट कह रही है, दूसरी पार्टियों का कहना है कि चुनावों को ध्यान में रखकर ये तैयार किया गया है. इस पर अतिशी ने कहा कि अगर दूसरी पार्टियों को ये चुनाव की वजह से किया गाया काम लगता है तो मुझे लगता है कि ये सभी पार्टियों को करना चाहिये, कम से कम इसी बहाने लोगों को बाबा भीमराव अंबेडकर जैसी महान शख़्सियतों के बारे में जानने को मिलेगा.


इस दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर की भूमिका निभा रहे जाने-माने बॉलीवुड कलाकार रोहित रॉय ने बातचीत में बताया कि ये उनके लिये बेहद ख़ास अनुभव है, इसके लिये उन्होंने काफ़ी तैयारी भी की है.. रोहित ने बताया कि हम ज़्यादात्तर बाबा भीमराव अंबेडकर को संविधान के निर्माता के तौर पर ही जानते हैं लेकिन उनके जीवन के बारे में कम ही लोगों को जानकरी है. रोहित ने कहा कि उनका जीवन इतना संघर्षशील रहा है, जिसे हर किसी को जानना चाहिये और इसकी एक झलक इस मेगा शो में देखने को भी मिलेगी.


दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ये मेगा स्टेज शो पहले 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे कुछ समय के लिये रोकना पड़ा. अब जब दिल्ली में कोरोना के मामले काफ़ी कम हो गये है और संक्रमण दर भी 1 प्रतिशत से नीचे चली गयी है तो सरकार अब इस कार्यक्रम को 25 फरवरी से फिर से शुरू करने जा रही है.


कैसे देख सकते हैं ये स्टेज शो


- ये इवेंट 25 फ़रवरी से 12 मार्च तक चलेगा.


- इसके रोज़ाना दो शो होंगे. पहला शो शाम 4 बजे और दूसरा शाम 7 बजे होगा.


- मोबाइल नंबर 8800009938 पर कॉल करके या www.babasahebmusical.in जाकर इसके लिये टिकट बुक कर सकते हैं.


- मुफ़्त में ये शो देख सकेंगे, कोई एंट्री फ़ीस नहीं होगी.


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हुंकार, बोले- सपा नेताओं का नाम होना चाहिए दंगेश


UP Election 2022: अमेठी का किला बचाने के लिए प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा को संबोधित