नई दिल्लीः दिल्ली में अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग कौन करेगा इस बात को लेकर जारी विवाद आज भी नहीं सुलझ पाया. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बेंच सुनवाई कर रही थी. दोनों जज मामले पर एकमत नहीं हो पाए इस कारण फैसले को बड़ी बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया. कोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से चुटीले अंदाज में कमेंट किया. एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा तारीख पर तारीख...
आप ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा, ''तारीख पर तारीख...'' इसके साथ ही एक वीडियो भी ट्वीट किया है. जिसमें अभिनेता कहते नजर आते हैं, ''तारीख पर तारीख... लेकिन इंसाफ नहीं मिला मिलॉर्ड.'' वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''दिल्ली के लोगों के लिए यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है.''
दरअसल, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो जज जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण को फैसला करना था लेकिन दोनों के बीच इस मुद्दे पर मतभेद के कारण मामले को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया है. यानी आज के फैसले में ना तो दिल्ली सरकार की जीत हुई है और ना ही केंद्र सरकार के पास.
दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच विवाद की मुख्य की जड़ अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का ही मामला माना जाता है. केजरीवाल सरकार को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इस मामले पर राहत मिल सकती है. लेकिन पूरे फैसले में इसी मुद्दे पर दोनों जजों में मतभेद हो गया और मामले को बड़ी बेंच में भेजने की बात कही गई.
दिल्ली पर किसका राज, झगड़ा बरकार, तीन जजों की बेंच के पास जाएगा मामला