नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एक बार फिर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है. केजरीवाल सरकार ने पिछले महीने करीब 40,000 मजदूरों के खातों में पांच हजार रुपये डाले थे, वहीं इस महीने भी सरकार मजदूरों के खाते में 5000 रुपये डालेगी.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर दिल्ली सरकार पांच हजार रुपये की सहायता राशि देगी."





हालांकि दिल्ली सरकार सिर्फ उन्हीं मजदूरों के खाते में पैसे डाल रही है जिन्होंनें कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है. इस महीने भी सरकार ने रजिस्ट्रेशन की लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं जो मजदूर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड से रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें सरकार की स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.


दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 15 मई से हम निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं. जिसमें वे अपना रजिस्ट्रेशन या फिर अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का ये प्रोसेस 25 मई तक चलेगा और 25 मई के बाद इनकी वेरिफिकेशन का काम शुरू किया जाएगा.


राय ने बताया कि इस बार सरकार ने रजिस्ट्रेश का प्रोसेस बदल दिया है. इस बार वेबसाइट का लिंक सभी के साथ शेयर किया जाएगा. इस वेबसाइट पर मजदूर अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करवा सकेंगे. 25 मई के बाद लेबर डिपार्टमेंट द्वारा मजदूरों को बुलाया जाएगा. हर दिन पचास एप्लीकेंट्स को बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया सरकार जल्द ही इस वेबसाइट का लिंक शेयर करेगी.


ये भी पढ़ें


लॉकडाउन में ढील के बाद NH 24 पर शुरू हुआ निर्माण कार्य, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे मजदूर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सेहत में सुधार, कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव