नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने भारी बारिश के कारण पानी से भर गये एक अंडरपास से अपने मिनी ट्रक को निकालने की कोशिश के दौरान डूब गये 56 वर्षीय व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देगी. आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को यह घोषणा की.


मिंटो ब्रिज के नीचे डूबने से हुई मौत 


कुंदन सिंह रविवार को अपना ट्रक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की तरफ ले जा रहे थे. उसी दौरान वह पानी से भर गये मिंटो ब्रिज में फंस गये. जिस दैरान पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई. इससे पहले इसी इलाके में पुल के नीच गहरे पानी में एक डीटीसी बस डूब गई थी. उस वक्त बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.





परिजनों को मिलेगी वित्तीय सहायता 


आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि बारिश के पानी में डूबने के कारण हुई मौत पर दिल्ली सरकार काफी संवेदनशील है. आप ने ट्वीट कर लिखा ‘‘दिल्ली सरकार कुंदन सिंह के परिवार को 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है जो मिंटो ब्रिज के समीप दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जान गंवा बैठे.’’


परिवार की थी जिम्मेदारी


बता दें कि कुंदन सिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटिया हैं. परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता भी हैं. सिंह अपने परिवार में आजीविका उपार्जन करने वाले एक मात्र सदस्य थे. कुंदन की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने उनके परिवार को जल्द से जल्द वित्तीय सहायता देने की बात कही है.





दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किया सचेत


इसके साथ ही बारिश के कारण दिल्ली के हालात काफी बिगड़े हुए दिखे. जिसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए एक ट्रैफ़िक एडवाइज़री जारी की है. इसमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को आगाह किया है कि, वे ऐसे मार्गों से बिल्कुल न जाए जहां बारिश की वजह से पानी भर गया हो.


इसे भी देखेंः
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताए कोरोना से उबरने और इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय



आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 696 लोगों की मौत