नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण कई लोगों की जान भी गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वालों के परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई लोग जिनके घर में कोरोना हो जाता है, उनके घर में कई तरह की समस्याएं हैं. बहुत लोगों के घरों में जो कमाने वाले थे, उनकी मौत हो गई और अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है. कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिनके मां-बाप दोनों गुजर गए हैं. ऐसे में हम विचार मंथन के बाद 4 घोषणाएं करने जा रहे हैं-


1) दिल्ली मे 72 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैं, उन्हें 5 किलो राशन सरकार देती है. इस महीने उन्हें राशन फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा 5 किलो राशन केंद्र की ओर से मिल रहा है. कुल 10 किलो राशन मुफ्त होगा लेकिन कई लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया. उनको भी दिल्ली सरकार राशन देने जा रही है. पिछले साल भी non-PDS वालों को राशन दिया था. 2-3 दिन में ये शुरू हो जाएगा.


2) कई लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस क्षति को हम पूरा नहीं कर सकते लेकिन मदद कर सकते हैं. जिस घर में कोरोना से मौत हुई है, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.


3) जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है उन्हें 50 हजार रुपये के अलावा 2500 रुपये हर महीने पेंशन दी जाएगी.


4) ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप दोनों की मौत हो गई, चाहे दोनों में से किसी एक की कोरोना से मौत हुई हो उनके बच्चों को हर महीने 2500 रुपये 25 साल तक देंगे. इसके अलावा शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिन के अंदर मैंने और मेरे मंत्रियों ने बैठकर इस पर काफी विचार मंथन किया. हमने यह देखने की कोशिश की कि लोग कहां-कहां मुसीबत में हैं और कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं. हमने पिछले 6 साल में कई जगहों से पैसे बचाए हैं, करप्शन कम किया है. वहां से ये रकम लगाएंगे. सभी जगहों से पैसा निकाल कर यह योजना आपके लिए बनाई है.