उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान जान गंवाने वाले IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी देगी दिल्ली सरकार
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि सौंपी थी. इसके साथ ही, अंकित शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया था .
![उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान जान गंवाने वाले IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी देगी दिल्ली सरकार Delhi Government will provide government job to the brother of Late Ankit Sharma who lost life during delhi riots ann उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान जान गंवाने वाले IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को नौकरी देगी दिल्ली सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27020033/Ankit-Sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले साल उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के दौरान जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार नौकरी देगी. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में शुक्रवार को शाम को दिल्ली सरकार की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि सौंपी थी. इसके साथ ही, अंकित शर्मा के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा भी किया था. गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिल्ली में हुए दंगा के दौरान भजनपुरा इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा को भीड़ ने घेर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी.
सीएए-एनआरसी विरोध के दौरान भड़के दंगेपिछले साल 24 और 25 फरवरी को सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में दंगे भड़क गए थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी. 581 लोग घायल भी हुए थे. इस घटना के खिलाफ कुल 755 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. दंगे से जुड़े 400 मामलों में अब तक 1818 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 137 आरोपियों की पहचान एफआरएस के जरिए की गयी और आपराधिक रिकॉर्ड का मिलान किया गया. बाकी 94 मामले में छानबीन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ. 23 फरवरी 2020 की शाम को उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे शुरू हुए थे.
Delhi Government will provide government job to the brother of Late Ankit Sharma who lost his life during the Delhi riots: Delhi Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) March 26, 2021
दंगे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिल्ली सरकार की ओर से बीते 1 साल में 26 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुआवजा दिया जा चुका है. जिसमें मौत, घायल लोगों घर, दुकान आदि के नुकसान के लिए दिया गया मुआवजा शामिल है.
दंगे में 53 लोगों की गई थी जान
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली दंगे में मारे गए 44 लोगों के परिवार को कुल 4 करोड़ 25 लाख करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही दंगे के दौरान घायल होने वाले 233 लोगों को कुल एक करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गये हैं.
दिल्ली सरकार की दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 731 लोगों को उनके घरों में दंगे के दौरान हुए नुकसान के लिए 8 करोड़ 51 लाख 27 हजार 499 रुपए की रकम मुआवजे के रूप में दी गई है. इसके साथ ही 1176 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी जैसे दुकान आदि में हुए नुकसान के लिए 11 करोड़ 28 लाख 18 हजार 042 रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: पीड़ितों को दिल्ली सरकार ने अब तक दिया 26 करोड़ रुपये का मुआवजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)