सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-V टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ. रेड्डी लैब को लिखी चिट्ठी
दिल्ली में कोविड-19 टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-V की 67 लाख खुराक की आपूर्ति करने के लिए लिखा है.
![सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-V टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ. रेड्डी लैब को लिखी चिट्ठी Delhi government writes letter to Dr. Reddy Lab for 67 lakh doses of Sputnik-V vaccine arvind Kejriwal सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार ने स्पूतनिक-V टीके की 67 लाख खुराक के लिए डॉ. रेड्डी लैब को लिखी चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/1529bc4f6725f9afbd37b5ffd06153f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 टीके की कमी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने डॉ. रेड्डी लैब को रूस में विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-V की 67 लाख खुराक की आपूर्ति करने के लिए लिखा है.
उल्लेखनीय है कि डॉ. रेड्डी ने शुक्रवार को स्पूतनिक-V को देश में लांच किया. यह पहला विदेश निर्मित कोविड-19 टीका है जिसका इस्तेमाल देश में किया जा रहा है. केजरीवाल की घोषणा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पिछले सप्ताह किए गए दावे के बाद आई है.
सिसोदिया ने कहा था कि कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक ने राष्ट्रीय राजधानी को अतिरिक्त खुराक देने से मना कर दिया है. केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'हमने 67-67 लाख खुराक कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मांगी है और भारत में स्पूतनिक के डीलर डॉक्टर रेड्डी को इतनी संख्या में खुराक के लिए लिखा है.' उन्होंने बताया कि अभी डॉ. रेड्डी के जवाब का इंतजार है.
टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा
केजरीवाल ने कहा, 'हमने उनसे (डॉ. रेड्डी) पूछा कि वे कितनी खुराक और कितने समय में उपलब्ध करा सकते हैं. अब तक उनकी तरफ से जवाब नहीं आया है.' उन्होंने कहा कि कई देशों का अनुभव दिखाता है कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है. केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि टीके की उपलब्धता बढ़ने के साथ देश में टीकाकरण अभियान गति पकड़ेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)