नई दिल्ली: निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि मरकज़ से जुड़े तब्लीगी जमात के जो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं, उन्हें अपने घर जाने दिया जाएगा.


सूत्रों से मिली जानकारी में मुताबिक मरकज़ से जुड़े करीब 4000 से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको मार्च के आखिरी में निजामुद्दीन मरकज से या कुछ अन्य जगहों से पकड़ा गया था. इनमें से 1000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिनका इलाज चल रहा था और बाकी लोगों को अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. अब संक्रमित हुए सभी लोग ठीक हो चुके हैं और सभी क्वारंटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है इसलिए सरकार ने इन्हें वापस भेजने का आदेश जारी किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री संत्येंद्र जैन की ओर से ये आदेश जारी किया गया है.


गौरतलब है कि AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर मरकज़ से जुड़े लोगों के टेस्ट निगेटिव आने और क्वारन्टीन पीरियड खत्म होने के बावजूद उन्हें डिस्चार्ज न किये जाने को लेकर दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाये थे.


मरकज़ मामले के बाद दिल्ली में कैसे बढ़े थे कोरोना के केस?


निज़ामुद्दीन मरकज़ का मामला सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में तेज़ी से उछाल आया था. 29 मार्च को निज़ामुद्दीन मरकज़ से तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को निकालने का ऑपरेशन शुरू किया गया था. 31 मार्च तक दिल्ली में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 120 थे.


10 अप्रैल को दिल्ली में कुल 903 पॉजिटिव केस थे जिनमें से 584 केस मरकज़ मस्जिद के थे यानि कुल मामलों के करीब 65% मामले मरकज़ के थे.


इसके बाद 11 अप्रैल से दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में पॉज़िटिव केस- अंडर स्पेशल ऑपेरशन कॉलम के तहत मरकज़ से जुड़े मामलों का आंकड़ा बताया जाने लगा. 11 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल पॉजिटिव केस 1069 थे और इनमे से 712 मामले मरकज़ के थे. यानि करीब 66% मामले मरकज़ से जुड़े थे.


17 अप्रैल को आखिरी बार स्पेशल ऑपेरशन का कॉलम दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन में शामिल किया गया इस दिन कुल मामले 1707 थे और मरकज़ से जुड़े केस की संख्या 1080 थी यानि करीब 63% मामले मरकज़ से जुड़े हुए थे. 18 अप्रैल को मरकज़ का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन में अलग से बताया जाना बंद हो गया था.


यहां पढ़ें


कोरोना इफेक्ट: यूपी में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम, रात 12 बजे से लागू होंगी नई दरें