दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जल्द ही समर एक्शन प्लान बनाने की जानकारी दी है. दरअसल आज (4 अप्रैल) दोपहर 12 बजे पर्यावरण विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, DDA के साथ हुई बैठक को लेकर पर्यावरण मंत्री ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि "अक्टूबर से जब प्रदूषण का स्तर बढ़ता है तो उसे ध्यान में रखते हुए विंटर एक्शन प्लान बनाया था. इस बार हमें महसूस हुआ समर एक्शन प्लान पर भी काम करने की जरूरत है."


प्रदूषण में दिल्ली की भूमिका कम
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम हुए हैं. उन उपायों के परिणाम स्वरूप प्रदूषण में कमी दर्ज हुई है. प्रदूषण के स्तर में सीएसई, टेरी ने स्टडी की है, जिसमें दिल्ली की खुद की भूमिका कम होती है. पर्यावरण मंत्री ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का 31 प्रतिशत दिल्ली से ही यानी स्थानीय जगहों से आता है लेकिन बड़ी मात्रा में 69 प्रतिशत बाहर से है. 


14 बिंदुओं पर दिया जाएगा ध्यान
पर्यावरण को बेहतर करने का दावा आंकड़ों के जरिए पेश करते हुए राय ने कहा कि, सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का परिणाम ये है कि, 2018 में 53 अच्छे दिन थे (एयर क्वालिटी), अब 72 गुड डेज या अच्छे दिन हो गए हैं, हवा की गुणवत्ता के लिहाज से अच्छे दिनों में वृद्धि हुई है. राय ने कहा कि 11 अप्रैल को दोबारा ऐसी ही मीटिंग बुलाई गई है, जिसमे समर एक्शन प्लान घोषित किया जाएगा और उसमें पर्यावरण को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए 14 बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा. जिनमें खुले में कचरा जलाना, गाजीपुर लैंडफिल जैसी जगहों पर आग की घटनाओं पर ध्यान देना, सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट बनाना, झीलों को पुनर्जीवित करने, अर्बन फार्मिंग, ग्रीन पार्कों का विकास, ट्री प्लांटेशन आदि पर ध्यान दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें - 


आपराधिक प्रक्रिया बिल लोकसभा से पास, विपक्ष से अमित शाह बोले - उनके भी मानवाधिकारों की चिंता करें जो पीड़ित होते हैं


विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाएंगे शिवपाल यादव? जानें क्यों लग रही हैं अटकलें