Coronavirus: दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर विवाद, ‘सिक्किम’ को बताया भारत से अलग
विवाद के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन साफ़ तौर पर MHA के निर्देशों का पालन करता है. AAP ने यह भी कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति करने में व्यस्त हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली सरकार के एक विज्ञापन पर बवाल हो गया है. दिल्ली सरकार की ओर से समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए गए एक विज्ञापन में सिक्किम को नेपाल और भूटान के साथ अलग देश के तौर पर भारत से अलग बताया गया है. अब दिल्ली सरकार के इस विज्ञापन को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
नेपाल-भूटान के साथ सिक्किम को भारत से अलग दिखाया गया
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है. इस विज्ञापन में आवेदन के लिए पात्रता के कॉलम में लिखा गया, ''भारत का नागरिक हो या नेपाल, भूटान या सिक्किम की प्रजा हो.'' नेपाल और भूटान के साथ सिक्किम को भी भारत से अलग दिखाया गया है. इस विज्ञापन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी छपी है.
बीजेपी-कांग्रेस कर रहे हैं ओछी राजनीति- AAP
सिविल डिफेंस भर्ती विज्ञापन पर विवाद होने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है.. "इस मुश्किल दौर में जब दिल्ली सरकार अन्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना चाहती है, बीजेपी और कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति में व्यस्त हैं. दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन साफ़ तौर पर MHA के निर्देशों का पालन करता है. AAP की अपील, राजनीति से ऊपर उठ देश की जनता के लिए करें काम."
इस मुश्किल दौर में जब दिल्ली सरकार अन्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना चाहती है, भाजपा और कॉंग्रेस के नेता ओछी राजनीति में व्यस्त हैं। दिल्ली सरकार का यह विज्ञापन साफ़ तौर पर MHA के निर्देशों का पालन करता है।
AAP की अपील, राजनीति से ऊपर उठ देश की जनता के लिए करें काम। pic.twitter.com/s4Nc80nbvt — AAP (@AamAadmiParty) May 23, 2020
यह भी पढ़ें-
25 मई की सुबह 4:30 बजे पहली फ्लाइट IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी, पहले चरण में 2800 फ्लाइट्स होंगी