श्रद्धालुओं को मुफ्त में करतारपुर साहिब के दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. सीनियर सिटीजन्स को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत ये सुविधा दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने इसका एलान किया.
नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया कि वह सैद्धांतिक रूप से श्रद्धालुओं को मुफ्त में पाकिस्तान के करतारपुर स्थित ननकाना सहिब गुरुद्वारे का दर्शन कराएगी. ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत यह सुविधा वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जाएगी. सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि करतारपुर साहिब की यात्रा पर आने वाले खर्च को सरकार वहन करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने सीनियर सिटीजन को तीर्थ यात्रा कराने के लिए पूर्ण रूप से वित्तपोषित योजना इस साल जुलाई में लागू की थी और मौजूदा समय में 12 रूट पर मुफ्त यात्रा कराई जाती है.
करतारपुर यात्रा पर पाक ने फिर मारी पलटी, उद्घाटन दिवस पर भी अब फीस वसूलेगा
मुख्यमंत्री के मुताबिक मौजूदा दिल्ली-अमृतसर-वाघा सीमा-आनंदपुर साहिब रूट का विस्तार पाकिस्तान के करतारपुर साहिब तक किया जाएगा. केजरीवाल कहा, ‘‘दिल्ली मंत्रिमंडल ने करतारपुर गलियारे (ननकाना साहिब गुरुद्वारे) तक श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा कराने को लेकर सैद्धांतिक फैसला ले लिया है. दिल्ली सरकार करतारपुर साहिब की यात्रा पर आने वाले सभी खर्च वहन करेगी.’’
केजरीवाल ने कहा कि करतारपुर साहिब की यात्रा से संबंधित सभी पहलुओं को अभी अंतिम रूप देना अभी बाकी है लेकिन दिल्ली मंत्रिमंडल ने सैद्धांतिक रूप से मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत 12 रूटों पर मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. इनमें दिल्ली-रामेश्वरम-मदुरै, दिल्ली-तिरुपति, दिल्ली-द्वारकाधीश-नागेश्वर, दिल्ली-पुरी-कोर्णाक-भुवनेश्वर, दिल्ली-शिरडी-शनि शिंगणापुर, दिल्ली-उज्जैन-ओंकारेश्वर और दिल्ली-बोध गया-सारनाथ शामिल हैं.
जानें क्या है क्लाउड सीडिंग, बढ़ते प्रदूषण को लेकर दुष्यंत चौटाला ने दिया पीएम मोदी को सुझाव
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अजमेर-पुष्कर, दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सिकरी, दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, दिल्ली-अमृतसर-वाघा सीमा-आनंदपुर साहिब और दिल्ली-वैष्णोदेवी-जम्मू की भी यात्रा कराई जाती है.
यह भी देखें