नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली कोरोना ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का मकसद है लोगों तक हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड और वेंटिलेटर की जानकारी पंहुचाना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो इन्फॉर्मेशन का गैप है उसे ये ऐप खत्म करेगा.


अरविंद केजरीवाल ने ऐप लांच करते हुए कहा, "दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. हमने इतना इंतजाम किया हुआ है कि आपके घर में अगर कोई बीमार होता है तो उसके लिए बेड ऑक्सीजन और आईसीयू सब का उपलब्ध हो. एक तरफ हमने आपके लिए इंतजाम किया हुआ है और मैं बता रहा हूं कि किसी चीज की कोई कमी नहीं है और दूसरी तरफ कई बार लोगों के फोन और मैसेज आते हैं कि वो दर-दर भटक रहे हैं. बेड नहीं मिल रहा है. आज दिल्ली के अस्पतालों में 6731 बेड हैं. जबकि 2631 मरीज़ हैं और 4100 बेड खाली पड़े हैं. ये इन्फॉर्मेशन का गैप है. इसलिए आज हम ये ऐप लॉन्च कर रहे हैं."


ऐप के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, "लोगों को पता नहीं होता कि उनको किस अस्पताल में बेड मिलेगा. कहां वेंटिलेटर मिलेगा. इस एप को सुबह 10:00 बजे और शाम को 6:00 बजे अपडेट किया जाएगा. ये आपको सरकारी और प्राइवेट सभी अस्पतालों के बारे में बताएगा कि इस वक्त किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और कितने भरे हुए हैं. इसे डाउनलोड कर के लिए 1031 हेल्पलाइन पर फोन करेंगे तो आपको एसएमएस के जरिए लिंक भेज देंगे. अपने फोन में गूगल प्ले में जाकर Delhi Corona लिखेंगे और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही वेबसाइट delhifightscorona.in/beds से और 8800007722 पर व्हाट्सएप्प से भी डाउनलोड कर सकते हैं." इस एप में अस्पतालों में बेड की संख्या और वेंटिलेटर की संख्या के अलावा दिल्ली में कोरोना की ताजा स्तिथि और कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी मिल जाएगी.


बेड होने के बावजूद अगर अस्पताल किसी को एडमिट नहीं करते तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया, "अगर अस्पताल ने आप को एडमिशन देने से मना किया तो 1031 पर कॉल करें. अस्पताल के रिसेप्शन से ये कॉल सीधा हमारे स्पेशल सेक्रेट्री हेल्थ के पास पहुंचेगा और वह अस्पताल से बात करके आपको बेड दिलाएंगे. लेकिन अगर कोई अस्पताल जांच करके यह कहता है कि आपको एडमिट होने की जरूरत नहीं आप घर में क्वारन्टीन हो सकते हैं तो उनकी बात माननी होगी. अगर आप होम क्वारन्टीन में सीरियस हो जाते हैं तो आप अस्पताल में आ सकते हैं."


दरअसल, पिछले काफी समय से दिल्ली में बेड की किल्लत की शिकायतें सामने आ रही थीं. कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे जिनमें लोग अस्पताल में बेड न होने की बात कह रहे थे. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दिल्ली कोरोना एप के ज़रिए दिल्ली में कोरोना का इलाज कर रहे विभिन्न अस्पतालों में कुल बेड की संख्या, इस्तेमाल हो रहे बेड की संख्या और खाली बेड की संख्या लोगो तक पहुँचाने का प्रावधान किया है.


वंदे भारत मिशन: श्रीलंका में फंसे 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु पहुंचा INS जलाश्व