नई दिल्ली: बीती रात 11 बजकर 15 मिनट पर तूफान ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में दस्तक दी. तूफान करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरा. आंधी तूफान के बाद कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर पड़े. धूल भरी आंधी की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा, विजिविलिटी शून्य पर पहुंच गई. आंधी तूफान के अलर्ट के बाद देश में कई जगहों पर एहतियातन स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं.
कहां कहां स्कूल बंद?
आंधी तूफान के अलर्ट के बाद देश में कई जगहों पर एहतियातन स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. दिल्ली में दोपहर बाद के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित है. हरियाणा में आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं. यूपी के गाजियाबाद में सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. यूपी के नोएडा में अभी सिर्फ 4 स्कूलों ने खुद ही छुट्टी घोषित कर दी है.
नोएडा में DPS, इंद्रप्रस्थ, ज्ञान भारती समेत 4 स्कूल बंद होने की सूचना मिली है. हालांकि प्रशासन ने स्कूल बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. मेरठ, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. मुरादाबाद, संभल में भी 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. हाथरस, आगरा में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
देश में कहां कहां अलर्ट?
देश के तेरह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी यूपी के हिस्सों में 50 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है. पंजाब, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी मप्र में भी असर रहेगा. पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी आ सकती है.
आंधी तूफान से कैसे बचें?
आंधी तूफान के अलर्ट के बीच कई जगहों पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी और चेतावनियों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ें. घर के अंदर रहने की कोशिश करें, खुले में जानें से बचें.
बिजली के सभी सामानों के प्लग हटा दें. पेड़ों के नीचे या आसपास न जाएं, अगर गाड़ी, बस या अन्य ढकी हुई गाड़ी के अंदर हैं तो उसी में रहें. साइकिल और मोटरसाइकल पर चलने से बचें. पूल, तालाब, छोटी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आएं और सुरक्षित जगह जाएं.