(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना के चलते बंद मेडिकल कॉलेजों को दिल्ली सरकार ने दिया खोलने का आदेश
दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कम होते केस और वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया है.सोशल डिस्टेंसिंग और स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के साथ मेडिकल कॉलेजों को खोला जाएगा.
कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े शैक्षिण संस्थानों को खोलने की दिशा में दिल्ली सरकार ने कदम उठाया है. दिल्ली सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी आदेश के मुताबिक, केन्द्र शासित दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों को दोबारा तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश दिया गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कम होते केस और वर्तमान स्थिति का आकलन करने के बाद लिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग और स्टेंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल के साथ मेडिकल कॉलेजों को खोला जाएगा. आदेश के मुताबिक-
1- पहले चरण में MBBS और BDS के फर्स्ट ईयर के बैच को इस तरीके से बुलाया जाए ताकि एक समय मे ज़्यादा भीड़ इकठ्ठी न हो. कॉलेज दोबारा खुलने की तारीख से डेढ़ से 2 महीने के अंदर पढ़ाई और प्रैक्टिकल पूरे करा लिये जाएंगे.
2- इसके बाद फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को कॉलेज जॉइन करने की अनुमति दी जाएगी.
3- फाइनल ईयर के छात्र सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर फाइनल ईयर एग्जाम के देने के लिए योग्य माने जाएंगे. फाइनल ईयर एग्जाम पास करने के बाद वो बतौर इंटर्न जॉइन कर सकते हैं.
4- इसके बाद सेकेंड ईयर के MBBS और BDS छात्रों को कॉलेज दोबारा जॉइन कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद भारत सरकार, दिल्ली सरकार द्वारा जारी सभी SOPs, यूनिवर्सिटीज और कॉलेज री-ओपनिंग से संबंधित UGC की सभी गाइडलाइन्स का पालन कराना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: जानिए, कोरोन लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में हवाई सेवा को हुआ कितना नुकसान