दिल्ली सरकार का फैसला- प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट किया
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का फैसला किया है. इसके अलावा मुकरबा चौक और इसके फ्लाइओवर का नाम बदलकर शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा जाएगा.
![दिल्ली सरकार का फैसला- प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट किया Delhi govt rename Pragati Maidan metro station as Supreme Court metro station दिल्ली सरकार का फैसला- प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/31174756/manish.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने का मंगलवार को फैसला किया. इसका एलान करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक महीने के भीतर नाम बदलने की प्रकिया और मेट्रो ट्रेन के भीतर ऑडियो एनाउंसमेंट शुरू कर दिया जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुकरबा चौक और इसके फ्लाईओवर का नाम करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है. उन्होंने ये भी कहा कि कई रोड के नाम बदले गए हैं जिसमें बदरपुर-मेहरौली रोड भी शामिल है. इसका नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञा मार्ग किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के नाम पर रखने का फैसला लिया है. हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है. जय हिंद.''
मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के नाम पर रखने का फैसला लिया है। हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है... जय हिंद
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 31, 2019
दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने ये नाम बदलने का फैसला किया है.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)