कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में जुट गई केजरीवाल सरकार, एक्शन प्लान के लिए बनाई 2 कमेटी
कोरोना की वर्तमान स्थिति का आकलन कर शहर के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे- अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
![कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में जुट गई केजरीवाल सरकार, एक्शन प्लान के लिए बनाई 2 कमेटी Delhi govt sets up two committees to prepare for 3rd wave of Covid-19 mitigate its impact कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में जुट गई केजरीवाल सरकार, एक्शन प्लान के लिए बनाई 2 कमेटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/01895823f06ddf0f094991a3d3e12f1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोविड-19 की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में अभी से दिल्ली सरकार जोर-शोर के साथ जुट गई है. कोरोना की वर्तमान स्थिति का आकलन कर शहर के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे- अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
इसके अलावा, एक आठ सदस्यीय दूसरी कमेटी का भी गठन किया गया है जो कोविड-19 की तीसरी लहर के असर को कम करने और उसके प्रबंधन को लेकर रणनीति तैयार करेगी. इन दोनों ही कमेटी का नेतृत्व आईएएस ऑफिसर सत्य गोपाल, एसीएस (पावर) और नोडल ऑफिसर (कोविड-19) करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी आदेश में यह बताया गया- 13 सदस्यीय कमेटी वर्तमान स्थिति का आकलन कर हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जरूरतों जैसे- अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांट, दवाईयों की आपूर्ति को लेकर संभावित जरूरतों का खाका पेश करेगी और तीसरी लहर को लेकर कार्य योजना तैयार करेगी.
जबकि, आठ सदस्यीय कमेटी को तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने शहर के बच्चों के लिए विशेष तौर पर जरूरतों की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक अलग आदेश में कहा कि कमेटी को दुनिया भर के अन्य शहरों के डेटा रुझानों, अनुभवों का विश्लेषण करने और ऐसी लहरों की शुरुआत और वायरस के बदलते/परिवर्तनशील रूप की संभावना पर काम करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना की मौजूदा गाइडलाइन्स को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)