नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को लेकर बड़ा एलान किया. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने आज फैसला किया कि सरकारी स्कूलों के सभी गेस्ट टीचर्स की नौकरी पक्की की जाएगी.
दिल्ली कैबिनेट ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. चार अक्टूबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पास कराया जाएगा. दिल्ली सरकार के इस फैसले से 15,000 टीचर्स को फायदा होगा.
स्कूलों के पास ठेके पर क्या बोले सिसोदिया?
दिल्ली में स्कूलों के पास शराब के ठेके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया है, उसी के तरह कार्रवाई होगी. अगर ऐसे ही बंद कर देंगे तो ठेके वाले कोर्ट से स्टे ले आएंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर ठेका 100 मीटर से ज्यादा की दूरी पर भी है और उससे लोगों को दिक्कत है तो उसे बंद करवाएंगे.
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली के बड़े स्कूलों के पास पड़ताल थी. इस पड़ताल में ज्यादातर स्कूलों के पास तय 100 मीटर दूसरे भीतर ही शराब का ठेका मौजूद था. एबीपी न्यूज़ उन सभी स्कूलों की लिस्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है.
यहां देखें एबीपी न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट