NGT के ऑड-ईवन की शर्तों को बदलने के लिए अर्जी लगाएगी दिल्ली सरकार
बीते शनिवार को एनजीटी ने साफ कर दिया था कि अगर दिल्ली सरकार को दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन लागू करना है तो उसको पूरी तरह से लागू करना होगा, यानी सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी.
नई दिल्ली: एनजीटी की तरफ से ऑड-ईवन के लिए लगाई गई शर्तों की समीक्षा के लिए आज दिल्ली सरकार एनजीटी जा सकती है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में दिल्ली सरकार एनजीटी के शनिवार को दिए गए आदेशों को बदलने को लेकर अर्जी लगा सकती है.
बीते शनिवार को एनजीटी ने साफ कर दिया था कि अगर दिल्ली सरकार को दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन लागू करना है तो उसको पूरी तरह से लागू करना होगा, यानी सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी को कोई छूट नहीं मिलेगी.
इसका मतलब यह था कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं को और दोपहिया वाहनों को छूट दी हुई थी उसे एनजीटी ने खत्म कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि सोमवार से दिल्ली में ऑड-ईवन लागू नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे महिलाओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
साथ ही दिल्ली सरकार ने ये भी साफ किया था कि वह सोमवार को एनजीटी में इस आदेश में संशोधन के लिए अर्जी लगाएगी.