दिल्लीः बाइक-सवार बदमाशों ने बग्गी पर बैठे दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद लिया फेरा
घायल अवस्था में दूल्हे को बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां करीब 3 घंटे तक इलाज चला. इलाज के बाद दूल्हे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद वह देर रात शादी के लिए मंडप पहुंचा.
नई दिल्लीः सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने दिल्ली के मदनगीर इलाके में शादी के लिए जा रहे दूल्हे को गोली मार दी. बाइक-सवार अपराधियों ने जब दूल्हे को गोली मारी तो परिजनों को इस बात की खबर भी नहीं लगी. लेकिन जब कुछ देर बाद पता चला तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि घटना करीब दस बजे आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में घटी. पटाखों की आवाज का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने दूल्हे को गोली मारकर वहां से फरार हो गए.
घायल अवस्था में दूल्हे को बत्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां करीब 3 घंटे तक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी के बाद वह देर रात शादी के लिए मंडप पहुंचा.
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास मौजूद CCTV फुटेज को खंगाल रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. गोली मारने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में करीब पांच हजार से ज्यादा शादियां हुई थी. भारी संख्या में शादियों के कारण सड़कों पर जाम लग गया था. गाडियां सड़कों पर ठहर सी गई थी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे थे.
दिल्ली में हुई पांच हजार शादियां, शहर में लगा भारी जाम, घंटो फंसे रहे लोग