नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आरकेपुरम स्थित गुरुद्वारे के अंदर शुक्रवार सुबह रविंदर सिंह नाम के ग्रंथी पर दूसरे ग्रंथी ने जानलेवा हमला कर दिया. शनिवार की सुबह इलाज के दौरान रविंदर सिंह की अस्पताल में मौत हो गयी. दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह कीर्तन और पाठ के समय रविन्द्र सिंह और दर्शन सिंह नाम के ग्रंथियों में किसी बात पर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद गुस्से से आगबबूला हुए दर्शन सिंह ने रविंदर सिंह पर तबले से हमला कर दिया. इस दौरान रविंदर सिंह की पत्नी मनिंदर कौर बीचबचाव करने पहुची तो आरोपी दर्शन सिंह ने उस पर भी हमला कर दिया. मनिंदर कौर की आंख पर गहरी चोट आयी है.


रविंदर सिंह की इलाज कर दौरान अस्पताल मे मौत

घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह रविंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक रविंदर के सिर पर गहरी चोट आई थी. मृतक रविंदर की पत्नी मनिंदर कौर का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम टीम ने मौके पर पहुँचकर फॉरेंसिक एविडेंस भी इकट्ठा किए हैं.

घटना के बाद से आरोपी फरार

पुलिस के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दर्शन सिंह मौके से फरार हो गया. पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें दर्शन सिंह की तलाश कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित रविंदर सिंह और आरोपी दर्शन गुरुद्वारे के ही स्टाफ क्वार्टर में रहते थे और एक दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते थे.पुलिस का कहना है कि आरोपी दर्शन सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें


Coronavirus: दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए एनरोलमेंट शुरू, सरकार ने मांगा हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटा


अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दुनिया की सबसे खास इमारत होगी नई संसद, 10 दिसंबर को पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला