Web Designer Filing Fake Rape Complaint: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक हैरतअगेंज वाला मामला सामने आया है. गैंगरेप मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लोगों से जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला को गुरुवार (23 मार्च) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करनाल निवासी 25 साल की महिला नोएडा सेक्टर 62 में रहती है. वह एक मीडिया कंपनी में वेब डिजाइन है. 


पुलिस ने बताया, महिला ने 17 मार्च को सेक्टर 53 थाने में दो लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के बाद महिला ने दो लाख रुपये की मांग की थी. इसके बाद महिला ने चार लाख रुपये और देने का दबाव बनाया. जानकारी के मुताबिक शुरू में मामले को निपटाने के लिए दोनों लोगों ने महिला को 2 लाख रुपये दे दिए थे, लेकिन जब उनसे और रुपये की मांग की तो उन्होंने कॉल डिटेल और बैंक लेनदेन के साथ पुलिस से संपर्क किया.


ऐसे कई मामले करवाए हैं दर्ज
पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 385 (किसी भी व्यक्ति को जबरन वसूली करने के लिए डराना) और 389 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद महिला को एसएचओ अमित कुमार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी  वीरेंद्र विज ने कहा कि उसने नई दिल्ली में अमन विहार और रोहिणी में इसी तरह के रेप के कई मामले दर्ज करवाए हैं. पुलिस के मुताबिक जब महिला को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए अदालत में पेश किया गया तो वह अपने बयान से मुकर गई. उन्होंने कहा जिसके बाद जांच में हमें यह पता चला कि उसने ऐसे कई मामले दर्ज करवाए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की सजा पर संग्राम, HC जाएगी कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल, प्रियंका गांधी और BJP ने क्या कहा?