(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: हैप्पीनेस क्लासेस को एक साल पूरा, सरकारी स्कूल के बच्चों पर दिख रहा सकारात्मक असर
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेस को एक साल पूरा हो गया है. इसका सकारात्मक असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है. हैप्पीनेस क्लास को एक साल पूरा हो गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में उसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट कर रही है.
नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि सरकारी स्कूल के बच्चों की एक्टिविटी क्लासेस प्राइवेट स्कूल के मुकाबले में या तो कम होती है या फिर बिल्कुल नहीं होती. लेकिन दिल्ली में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले साल एक कदम आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के स्कूलों में ये शुरुआत कराई थी. जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है.
दरअसल जुलाई 2018 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेस शुरू की गई थी, जिसका असर अब बच्चों में दिखने लगा है. हैप्पीनेस क्लासेस को एक साल पूरा हो गया है, जिसके लिए दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में उसे बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट कर रही है. यह सेलिब्रेशन 16 जुलाई 2019 से 31 जुलाई 2019 तक चलेगा. जिसमें बच्चों को पेंटिंग, अपना एक्सपेरिएंस लिखकर, नुक्कड़ नाटक, पैनल डिस्कशन, रैली और प्रदर्शनी समेत विभिन्न माध्यमों में से अपने वैचारिक परिवर्तन के बारे में बताना होगा और सीखना होगा. इन क्लासेज से स्कूल के बच्चे व्यवहारिकता, नागरिकता, मदद, ईमानदारी जैसी तमाम मौलिक अच्छाइयों का पाठ पढ़ रहे हैं.
दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित सरकारी स्कूल में प्राइमरी तक के बच्चों को मौखिक और प्राइमरी से ऊपर क्लास के बच्चों की लिखित में हैप्पीनेस क्लासेस चल रही थी. जिसमे गुरुवार के दिन बच्चों को उन बातों के बारे में लिखना था जो उन्हें पढ़ाई पर फोकस नहीं करने देती हों और उन्हें कैसे दूर किया जाए. वहीं छोटे बच्चों को कहानियां सुनाकर ये बातें सिखाई जा रही थीं. जिसका असर भी उन बच्चों पर देखने को मिला. शिक्षकों की माने तो बच्चों में भी इन क्लास से परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
Mission Mangal Trailer Launch Event: अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मिशन मंगल का ट्रेलर लॉन्च किया, देखें FULL VIDEO