नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली पानी की समस्या से जूझती दिख रही है. जिसके कारण एक बार फिर से दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी की सप्लाई को लेकर जंग छिड़ती दिख रही है. हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली को दिए जा रहे पानी की सप्लाई को जानबूझकर कम करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर हरियाणा के सीएम मनेहर लाल खट्टर ने कहा है कि दिल्ली के सीएम को अपनी प्रशंसा की आदत और विज्ञापन की भूख काफी बढ़ गई है.
पानी की सप्लाई को लेकर छिड़ी जंग के बीच हरियाणा के सीएम मनेहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल को अपना विज्ञापन करने की आदत हो गई है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दिल्ली को जितना पानी दिया जाना चाहिए उतना सप्लाई किया जा रहा है. उनका कहना है कि वह पानी की एक बूंद भी अपने पास नहीं रख रहे हैं.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि उन्हें भी अपने राज्य में तकरीबन 1.5 गुना ज्यादा पानी की जरूरत है जिसके बाद भी वह दिल्ली को पानी सप्लाई जारी रखे हुए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली और हरियाणा अलग राज्य नहीं बल्कि एक अच्छे पड़ोसी हैं.
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा था कि हरियाणा की ओर से दिल्ली को दी जाने वाली पानी की सप्लाई में कमी की जा रही है. उन्होंने कहा था कि हरियाणा सरकार दिल्ली को करीब 120 मिलियन गैलन प्रतिदिन की दर से कम पानी की सप्लाई कर रही है. इस पर राघव चड्ढा का कहना था कि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में दिल्ली को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें