भारत में कोविड-19 से एक दिन में हुई मौतों में से 22.39% दिल्ली में हुईं- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं.
नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों में से 22.39 प्रतिशत दिल्ली में हुईं जहां 131 मरीजों ने दम तोड़ा. इस तरह से पूरे देश में एक दिन में दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुईं. वहीं एक दिन में कोविड-19 के नये मामलों के संबंध में भी दिल्ली में सबसे अधिक मामले सामने आए. दिल्ली के बाद केरल और महाराष्ट्र का नम्बर है.
दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 7,486 नये मामले सामने आये जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई. वहीं संक्रमण से 131 और मरीजों की मौत हो गई जो अभी तक एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे दिल्ली में मृतक संख्या बढ़कर 7,943 हो गई.
मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली 585 मौतों में से 79.49 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु से थी.
इन मौतों में से 22.39 प्रतिशत या 131 लोगों की मृत्यु दिल्ली में हुई. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में 100 व्यक्तियों की मौत हुई, जबकि पश्चिम बंगाल में 54 और मरीजों की मौत हुई. इसमें कहा गया कि देश में सामने आये नये मामलों में से 77.28 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आये.
दिल्ली में बुधवार को 7,486 नये मामले सामने आये, केरल में 6,419 जबकि महाराष्ट्र में 5,011 नए कोविड-19 मामले सामने आये. मंत्रालय के अनुसार, स्वस्थ हुए मरीजों में से 77.27 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 7,066, दिल्ली 6,901 और महाराष्ट्र 6,608 मरीज ठीक हुए.
मंत्रालय के सुबह आठ बजे आए आंकड़े के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,576 नये मामले सामने आने से कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 89.58 लाख हो गए. वहीं संक्रमण से 585 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,31,578 हो गई.