नई दिल्लीः दिल्ली में प्रदूषण के कारण कई इलाकों में धुंध छाई हुई है. धुंध (स्मॉग) का असर विजिबिलिटी पर पड़ा है और कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है. वहीं, तापमान में गिरावट आई है.


दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) में बुधवार को थोड़ा सुधार हुआ लेकिन फिर भी हवा की गुणवत्ता 'खराब' कैटेगरी में ही है. दिल्ली में हवा की गति बढ़ी है. हवा की गति बढ़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 279 दर्ज हुआ जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है.


 





यह है एक्यूआई का पैमाना
गौरतलब है कि हवा की गुणवत्ता के पैमाने में 0 और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.


पराली जलाने की घटनाओं में कमी
भारत के मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को हवाओं की रफ्तार बढ़ी है. इसके कारण से वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ है. इससे एक्यूआई 'खराब' की श्रेणी में आया जबकि मंगलवार को यह 'बहुत खराब' श्रेणी में था. मंगलवार को एक्यूआई 332 दर्ज किया गया था. इससे पहले सोमवार को एवरेज एक्यूआई 293 था.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं कम हुई हैं. लेकिन अब भी काफी संख्या में पराली जलाई जा रही है. दरअसल पराली जलाने से दिल्ली की एक्यूआई प्रभावित होती है. वहीं, दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है.


यह भी पढ़ें-


फ्रांस से नॉन स्टॉप सफर कर भारत पहुंचे तीन राफेल एयरक्राफ्ट, उड़ान के दौरान 3 बार भरा गया ईंधन


Trump vs Biden: विदेश सचिव ने कहा, 'अमेरिकी चुनाव में कोई भी जीते, भारत के रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर'