नई दिल्ली: 18 साल से कम उम्र के बच्चों को भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि वैक्सीनेशन ना होने की वजह से देश का भविष्य खतरे में है.
दिल्ली हाईकोर्ट में यह याचिका 18 साल से कम उम्र के 2 बच्चों की तरफ से दायर की गई है. बच्चों की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा कि वैक्सीनेशन के अभाव में यह और इनके जैसे लाखों बच्चे घरों में कैद हो गए हैं. हालत यह है कि वैक्सीनेशन में ना ही बच्चों को प्राथमिकता मिल रही है और ना ही उनके अभिभावकों को.
याचिका पर दलील देते हुए वकील ने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों को वैक्सीन ना मिलने के चलते कई ऐसे मामले भी आ चुके हैं जहां पर बच्चों के माता-पिता दोनों की कोरोना से मौत हो गई और बच्चे अनाथ हो गए. बच्चों के वकील ने कहा कि अगर आज हमने इन बच्चों को सुरक्षित नहीं किया तो अपने देश के भविष्य को असुरक्षित कर देंगे .
4 जून को होगी सुनवाई
दिल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि वैक्सीनेशन से जुड़ी हुई एक और याचिका भी कोर्ट में लंबित है जिसकी अगली सुनवाई 4 जून को होनी है इस मामले को उसके साथ सुना जा सकता है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 4 जून तक के लिए टाल दी तब तक केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को कोर्ट में इस मसले पर अपना जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें-
Antibody Cocktail: एंटीबॉडी कॉकटेल से भारत में इलाज शुरू, एक डोज की कीमत हैरान कर देने वाली
दिल्ली: जून में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ही लगेगी, 45+ के लिए वैक्सीन खत्म