नई दिल्ली: लंदन में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में फंसे प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाई कोर्ट में मामले की पिछली सुनवाईयों के दौरान जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत का विरोध करने के साथ ही हिरासत में लेकर पूछताछ की बात कह चुकी है.


जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं वाड्रा- ईडी


गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा को निचली अदालत से इस मामले में अग्रिम जमानत मिली हुई है और जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने निचली अदालत के उस आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है. जांच एजेंसी का कहना है कि इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.


वहीं वाड्रा के वकील ईडी के इन दावों को खारिज कर चुके हैं. वाड्रा के वकील ये साफ कर चुके हैं कि जब भी जांच एजेंसी उनके मुवक्किल को बुलाती है, वह उसके सामने पेश होते हैं. वाड्रा के वकील का कहना है कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है.


सोनिया गांधी से मिलने के बाद पवार बोले- हमारे पास विपक्ष में बैठने का जनादेश, आगे क्या होगा नहीं कह सकते


दिल्ली में प्रदूषण पर SC सख्त, पंजाब, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिव तलब


महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री पद से समझौता नहीं करेगी बीजेपी, कहा- शिवसेना से चर्चा के लिए दरवाजे खुले हैं- सूत्र


यह भी देखें