नर्सरी एडमिशन विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला
नई दिल्ली: नर्सरी एडमिशन मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट निजी स्कूलों की तरफ से दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर आज आदेश सुना सकता है. दिल्ली के करीब 288 निजी स्कूलों ने दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन को चुनौती दी है. नोटिफिकेशन में दिल्ली सरकार ने इन स्कूलों के लिए दाखिले की गाइडलाइन्स जारी की थी. ये वो स्कूल हैं, जिन्हें डीडीए से सस्ते दर पर जमीन मिली थी.
यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन विवाद: दिल्ली सरकार को कोर्ट की फटकार, 'आखिर साल भर क्या करते हो'
नर्सरी एडमिशन मामले में कोर्ट लगा चुकी है दिल्ली सरकार को फटकार
मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन से नाराजगी जताते हुए सवाल खड़े किए थे कि आखिर सरकार नर्सरी दाखिले से ठीक पहले ही क्यों जागती है. कोर्ट ने सवाल करते हुए यह भी कहा था कि पूरे साल के दौरान इस मुद्दे को लेकर दिशा निर्देश क्यों नहीं जारी किए जाते.