दिल्ली: कोरोना से जंग जीतने के बाद सत्येंद्र जैन ने फिर से संभाला स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
नई दिल्ली: कोरोना से स्वस्थ हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सोमवार से अपना कामकाज शुरू कर दिया है. जैन ने लगभग एक माह बाद काम शुरू किया. 17 जून उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उनकी गैरमौजूदगी में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैन के स्वास्थ्य एवं गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. उन्हें 26 जून को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
केजरीवाल ने सुबह ट्वीट कर कहा था, ‘‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वस्थ हो गए हैं. वह आज से काम पर लौटेंगे. वह अस्पतालों का दौरा करने और स्वास्थ्य कर्मियों एवं मरीजों से मुलाकात को लेकर हमेशा क्षेत्र में रहते हैं. वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे. एक महीने बाद, आज वह काम पर लौटे. सत्येंद्र आपका फिर से स्वागत है और शुभकामनाएं.”
दिल्ली में चार विधायक पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब आतिशी भी स्वस्थ हैं. करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
बता दें, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3628 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1211 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कुल 1 लाख 22 हजार 793 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-