''प्लीज हेल्प पीयूष गोयल, GTB अस्पताल में सिर्फ 4 घंटे की ऑक्सीजन बची है'', दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का दावा किया है और केंद्र से ऑक्सीजन सप्लाई करने की मांग की है.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में दावा किया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रात के करीब 10 बजे केंद्र सरकार से कहा कि बड़े संकट को टालने के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जाए.
उन्होंने कहा, "जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है. ऑक्सीजन चार घंटे से ज्यादा नहीं चलेगी. 500 से ज्यादा कोरोना मरीज़ ऑक्सीजन पर हैं. प्लीज़ हेल्प पीयूष गोयल."
Acute shortage of oxygen at GTB Hospital. Oxygen may not last beyond 4 hrs. More than 500 corona patients on oxygen. Pl help@PiyushGoyal
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) April 20, 2021
to restore oxygen supply to avert major crisis. pic.twitter.com/QNMSoWgNTA
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट बना हुआ है. मैं एक बार फिर केंद्र से आग्रह करता हूं कि दिल्ली को जल्द से जल्द ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए. कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है.
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन अस्पतालों की लिस्ट जारी की जिनमें ऑक्सीजन की कमी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को 28,395 मामलों की पुष्टि हुई है. यह एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब 10 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 277 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक 9,05,541 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,638 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 8,07,328 मरीज रिकवर हुए हैं.
पीएम मोदी ने किया साफ, नहीं लगेगा देशव्यापी लॉकडाउन, राज्यों से भी की ये खास अपील