नई दिल्लीः दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में 3.13 लाख नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसी बीच विश्वभर में 6289 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. दूसरी तरफ दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की बात की जा रही है, हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले छह से सात दिनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. देश के कुछ हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच मंत्री ने अपनी बात कही है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. उनका कहना है कि वह कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उनके अनुसार आने वाले एक-दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण में गिरावट काफी तेज हो सकती है.
सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मैंने स्थिति का जायजा लिया है. यह एक मामूली समस्या है, लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से संचालित अस्पतालों में छह से सात दिनों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है." उनका कहना है कि "हम यह मान सकते हैं कि आने वाले सात दिनों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन का भंडारण है. हालांकि कुछ अस्पतालों में इससे कम हो सकता है."
बता दें कि दिल्ली को उत्तर प्रदेश और राजस्थान से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. राजस्थान में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को पहले ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए कहा गया है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि बीते मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की दर 6.47 प्रतिशत दर्ज की गई है, इससे इससे पहले के हफ्ते में 7 प्रतिशत थी. उन्होंने बताया की इससे पहले दिल्ली में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस की दर 8.5-9 प्रतिशत रह चुकी है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1141 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 75 हजार के पार
असम में फैल रहा अफ्रीकी स्वाइन बुखार, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने दिया 12,000 सूअरों को मारने का आदेश