Coronavirus: दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रभाव देखने को मिल रहा है और इससे भारत भी अछूता नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं. अब सवाल उठ रहा है कि सरकारें इससे निपटने के लिए कितनी तैयार है? खासकर दिल्ली में जहां दुनिया भर से लोग आते हैं और संक्रमण फैलने का खतरा है. दिल्ली में अब तक एक मामले की पुष्टि हुई है और इनके संपर्क में 88 लोग आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सरकार की तैयारियों को लेकर एबीपी न्यूज़ ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से बातचीत की. पढ़ें क्या कहा?


सत्येंद्र जैन ने कहा, ''दिल्ली के अंदर कोरोना वायरस के एक केस की पुष्टि हुई है. दिल्ली सरकार ने हर तरीके से तैयारी की है. दो नोडल अस्पताल आरएमएल और सफदरजंग हैं. 25 और अस्पताल हैं, जहां 230 आइसोलेशन बेड (पृथक) हैं. अगर किसी को भर्ती कराने की जरूरत पड़ती है तो कराया जाएगा. हेल्थ फैसलिटी पूरी है. हमने मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया है और जिला में टास्क फोर्स बनाया है. जैसे एक लोगों में कोरोना वायरस का मामला आया तो हमने इसकी जांच की कि कौन-कौन उनके संपर्क में अब तक आया है. 88 लोगों को चेक किया. सभी को सचेत किया गया.''


घबराने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''पहले एयरपोर्ट पर चार देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी और अब सभी देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जो लोग बाहर से आए हैं उसकी भी जांच की जा रही है. यह जरूर तेजी से फैलता है लेकिन किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है.''


सावधानी ही है उपाय
सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता के उपाय भी सुझाए. उन्होंने कहा, ''छोटी-छोटी सावधानी रखने की जरूरत है. हाथ बार-बार और अच्छे से धोनी की जरूरत है. हाथ मिलाना बंद कर दीजिए. मुंह, नाक और आंख को अपने हाथ से टच नहीं करना है. अगर टच करना है तो उससे पहले हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोना है. छोटा सा ध्यान रखना है.''


सत्येंद्र जैन ने कहा, ''अगर किसी को बुखार, खांसी और जुकाम है तो उसके बहुत करीब नहीं जाना है. ज्यादा नजदीक जाते हैं तो उससे भी वायरस फैल सकता है. कहीं बाहर जाते हैं तो जैसे हम लिफ्ट का बटन दबाते हैं या अन्य जगहों को टच करते हैं अगर यह जगह संक्रमित है तो आपको भी संक्रमण हो सकता है. यह तब नहीं होगा जब आप अपने हाथों से मुंह, नाक और आंख को नहीं छूते हैं.''


'मास्क लगाने की जरूरत नहीं'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क से इससे कोई प्रोटेक्शन नहीं होता है. मास्क उन्हें लगाने की जरूरत है जिसे कोई सिम्टम्स है. जुकाम, खांसी या बुखार है तो आपको मास्क लगाने की जरूरत है. आम लोगों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. हैंडवाश लगातार साफ करने की जरूरत है. वॉश नहीं करने पा रहे हैं तो सेनेटाइजर लगा सकते हैं. लोगों को भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए.


दिल्ली में कहां होता है कोरोना वायरस की जांच?
जैन ने कहा कि जिन्हें कोरोना वायरस है, उन्हें ही सिर्फ जांच कराने की जरूरत है. डॉक्टर की सलाह पर ही जांच कराएं. एम्स, लेडी हार्डिंग कॉलेज और एनडीएमसी अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच हो सकती है.


Coronavirus: दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित दूसरे राज्यों में क्या है स्थिति, पढ़ें अपडेट्स