दिल्ली: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और राहगीरों के बीच हुई जबरदस्त झड़प, अधिकारी ने बेल्ट से ड्राइवर को पीटा
राजधानी दिल्ली में सिविल डिफेंस वॉलंटीयर्स और राहगीरों के बीच मामूली बात पर जबरदस्त झड़प हो गई. इस दौरान सिविल डिफेंस अधिकारी ने एक ड्राइवर को बेल्ट से पीटा तो वहीं लोगों के एक समूह ने नागरिक स्वयंसेवकों पर हमला बोल दिया. इस घटना में कई सिविल वॉलंटीयर्स घायल हो गए हैं. वहीं घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
साउथ दिल्ली में सोमवार को मास्क चेकिंग के दौरान दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों और राहगीरों के बीच एक नाटकीय झड़प हो गई. इस झगड़े में तीन कर्मी घायल हो गए. इस घटना की वीडियो भी वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में नागरिक सुरक्षाकर्मियों और राहगीरों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. ऐसी एक क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटा जा रहा है.
टैफिक सिग्नल पर हुई राहगीरों और स्वयंसेवको के बीच झड़प
जानकारी के मुताबिक हौज खास इलाके में आईआईटी-दिल्ली के पास बने ट्रैफिक सिग्नल पर एक डिफेंस स्वयंसेवक ने एक गाड़ी रोक दी थी जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक लाइट पर ग्रीन सिग्नल होने पर एक अन्य कार चालक गीतेश डागर ने भी अचानक ब्रेक लगा दिया था जिससे एक तीसरी कार ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी. इसी बात से गुस्साया डागर अपनी कार से बाहर निकलकर अधिकारियों से भिड़ गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी बहस छिड़ गई. पुलिस ने कहा कि वीडियो में गीतेश डागर और सिविल डिफेंस के जवानों के बीच काफी बहस होती नजर आ रही है.
Kejriwal Government's Civil Defence Army Got into Fight with a Driver in South Delhi for Not wearing Mask .
Video of a Civil Defence Employee beating Driver with Belt . FIR registered from Both sides pic.twitter.com/LpcmRzzSdu — Megh Updates ???? (@MeghUpdates) April 6, 2021
सिविल डिफेंस कर्मियों और राहगीरों के बीच हुई जमकर मारपीट
वहीं वीडियो में एक सिविल डिफेंस कर्मी बिजी रोड पर बेल्ट से एक शख्स को पीटता हुआ भी नजर आ रहा है. जबकि उसके सहयोगियों और अन्य लोग उसे शांत करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में सादे कपड़ों में एक शख्स वर्दीधारी सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोगों का एक समूह सड़क पर पड़े एक अधिकारी को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घायल स्वयंसेवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक घायलों की मेडिको-लीगल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि घायलों का बयान दर्ज किया जा रहा है. वहीं पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि घटना के संबंध में दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है. इनमें से एक एफआईआर दिल्ली नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की शिकायत पर और दूसरी डागर की शिकायत पर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस उपायुक्त ने ये भी बताया कि, "कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है."
मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 होगा माफिया का नया ठिकाना