दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. हज़ारों की संख्या में लोग हर दिन संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के साथ अब दूसरी परेशानी भी सामने आ गई है. दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण काफी बढ़ गया है. दिल्ली के लोगों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जो चिंता की बात है. बता दें कि दिल्ली की हवा 'बेहद गंभीर' स्थिति में पहुंच गई है.


'बेहद ख़राब स्थिति में पहुंची दिल्ली की हवा'


दिल्ली में दिवाली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिसका परिणाम ये हुआ कि यहां की हवा बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गई. दिवाली के बाद दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुंच गया. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बावजूद दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.


प्रदूषण रोकने के लिए किया गया ये काम 


दिवाली के अगले दिन सुबह करीब चार बजे AQI में हवा गंभीर स्थिति देखने को मिली. इससे पहले प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सदर बाजार इलाके में पानी का छिड़काव भी कराया लेकिन स्थिति वैसी ही बनी रही. ऐसी स्थिति में नॉर्थ दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने हॉट स्पॉट एरिया में फॉगिंग भी करवाया.


पुलिस ने जमकर की कार्रवाई 


जानकारी के अनुसार, दिवाली पर पटाखे जलाने और बेचने के आरोप में 1200 से अधिक मामले दर्ज किए गए. जबकि 800 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 1300 किलो से अधिक पटाखे बरामद किए गए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि राज्य में पटाखों पर बैन लगा दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें :-


World Corona Update: कल मैक्सिको में गईं सबसे ज्यादा जानें, 9 देशों में 40 हजार से ज्यादा की मौत