नई दिल्ली: झमाझम बारिश से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वासियों की मंगलवार सुबह तेज बरसात का नज़ारा देखने को मिला. पिछले कई दिनों से दिल्ली के लोग इस बारिश का इंतजार कर रहे थे. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि दिल्ली के अलावा मंगलवार को गुरुग्राम, नोएडा, मुजफ्फरनगर, शामली, पानीपत, मेरठ, हापुड़, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.


दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में इस वक्त भी बारिश हो रही है. दिल्ली और एनसीआर के अलावा मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात, तेलंगना, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है.





मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी बंगाल के समुद्री तटों पर तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं उत्तर भारत में श्रीगंगानगर, नरनौल, आगरा, इलाहाबाद, डाल्टनगंज, जमशेदपुर में अगले 48 घंटों में भी बारिश के आसार हैं.


यह भी देखें