दिल्ली: रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश, जलजमाव के बीच मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर कई बार जोरदार बारिश हुई है. बारिश की वजह से कई इलाकों को जलजामव और अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसकी वजह से उमस से भी राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है.
नई दिल्ली: बीती रात से देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर कई बार जोरदार बारिश हुई है. बारिश के बाद का आलम ये है कि एयरपोर्ट के आसपास पानी भर गया है. बारिश के बाद राजधानी के उत्तम नगर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है.
एक तरफ जहां बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों को जलजामव और अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसकी वजह से उमस से भी राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है. आपको बता दें कि शायद के बारिश पूरे दिन न रुके क्योंकि दिल्ली एनसीआर में आज दिन भर रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
Delhi: Visuals of waterlogged streets in Palam Mod area following heavy rainfall which lashed parts of the city last night. pic.twitter.com/XfNE68MIhX
— ANI (@ANI) August 28, 2018
पानी-पानी गुरुग्राम साइबर सिटी गुरूग्राम थोड़ी सी बारिश में पानी-पानी हो गया है. शहर की सड़कें और गलियां तालाब जैसी बन गई हैं. दफ्तर आने जाने वालों को दिक्कतें शुरू हो गई हैं. गुरुग्राम ऐसा शहर है जहां से इकट्ठा हुआ रेवेन्यू पूरे हरियाणा में लगाया जाता है. सबसे ज्यादा रेवेन्यू इखट्ठा करने वाला शहर गुरूग्राम है, लेकिन फिर भी गुरुग्राम की यह हालत है कि हल्की सी बारिश आते ही शहर की गलियां सड़कें जलमग्न हो जाती है.
दर्जन भर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी एनडीएमए ने पूर्वोत्तर के राज्यों समेत देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश होने की बात कही है. अगले दो दिनों के दौरान यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के राज्यों समेत देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. इसे लेकर एनडीएमए यानी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी दी है.
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश का कहर उत्तराखंड के भीमताल में लैंड-स्लाइड हुआ है जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी हो रही है. राज्य के नैनीताल जिले में कोसी नदी के बीच बाढ़ के पानी से बने टापू में तीन गाएं फंस गईं. एनडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बचाया.
उत्तरकाशी में यमुना नदी की उफनती धारा में एक घोड़ा फंस गया जिसे एसडीआरएफ की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला. यहां भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं. आलम ये है कि लोगों को रोपवे की टूटी हुई ट्रॉली से नदी पार करनी पड़ रही है. इसकी वजह से कोटद्वार-पौड़ी हाइवे बंद हो गया है और एसडीआरएफ के जवान रास्ता खोलने की कोशिश में जुटे हैं.
लगातार बारिश के कारण कोटद्वार-दुगड्डा नेशनल हाइवे तीन दिन बाद भी नहीं खुला पाया है. हजारों यात्री कोटद्वार और दुगड्डा में फंसे हैं. उत्तराखंड के कोटद्वार भाबर में तेज बारिश से बहकर आया मलबा घरों में भर गया है और सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, रामनगर में बरसाती नाले में एक कार बह गई.
कार में सवार तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई और एक महिला को बचा लिया गया. रामनगर में एक बाइक सवार युवक बरसाती नाले में बह गया लेकिन गनीमत रही की मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की जान बचा ली.
उत्तर प्रदेश भी बारिश से परेशान यूपी के मिर्जापुर जिले में लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं. सुखनई नदी में पानी बढ़ने से इलाके के दर्जनों गांवों का संपर्क कई घंटे तक कटा रहा. जिले में भारी बारिश के कारण स्कूलों में भी पानी भरा गया. नदी-नालों में उफान को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
मुरादाबाद में रामगंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. आस-पास के कई गांव पानी में डूब गए हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. जिले में कई गांवों में पानी भरा गया है और प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पीएसी को बुलाया है. नावों और गोताखोरों का इंतजाम भी किया गया है.
आज की बड़ी ख़बरें