नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट ने कुछ दिशा-निर्देशों के साथ 10 अगस्त से अंतिम वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराने की दिल्ली विश्वविद्यालय को शुक्रवार को मंजूरी दे दी. जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि छात्रों को ईमेल और विश्वविद्यालय के पोर्टल के जरिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएं और उन्हें आन्सर शीट अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए.


'आन्सर शीट अपलोड करने के लिए छात्रों को मिले अतिरिक्त समय'


हाई कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिए फैसले में कहा कि विश्वविद्यालय को छात्रों को ऑटो जेनरेटेड ईमेल भेजने का निर्देश दिया जाता है जिसमें यह जानकारी हो कि उनकी आन्सर शीट मिल गई है. जस्टिस सिंह ने कहा, ‘‘मैं छात्रों और दिल्ली विश्वविद्यालय को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देती हूं.’’


अदालत ने उस याचिका पर यह फैसला दिया जिसमें विश्वविद्यालय के यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार, अंतिम वर्ष के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी.


सामान्य रूप से परीक्षाओं के लिए सितंबर में मिलेगा मौका


डीयू 10 से 31 अगस्त तक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराएगा और जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में नहीं बैठेंगे उन्हें बाद में सामान्य रूप से परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया जाएगा जो सितंबर में आयोजित कराई जाएंगी.


यूजीसी ने 6 जुलाई को अपने संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत विश्वविद्यालयों में स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को पूरा कराने का आदेश दिया था. इसके लिए यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को 31 सितंबर तक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरसः राष्ट्रपति ट्रंप की चीन को चेतावनी, कहा- अमेरिका को दिए घाव की कीमत चुकानी होगी


असम में बाढ़ की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, अभी भी 10 जिलों में 84 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित