नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने यहां जेलों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों पर अधिकारियों से एक रिपोर्ट मांगी है. न्यायाधीश बृजेश सेठी ने हत्या के मामले में एक आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ये निर्देश दिए.


आरोपी ने कोविड-19 संक्रमण के खतरे की आशंका का हवाला देते हुए राहत मांगी थी. अदालत ने कहा, "संबंधित जेल अधीक्षक एक रिपोर्ट दें कि जेल में कैदियों को कोविड-19 से बचाने के लिए सामाजिक दूरी जैसे कौन-से कदम उठाए गए हैं."


अदालत ने जेल अधिकारियों से आरोपी की अंतरिम जमानत याचिका पर जवाब भी मांगा और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय की है. वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक दिल्ली में 2514 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: वीडियो जारी कर BJP का आरोप- शवों को अंधेरे में ठिकाने लगवा रही है बंगाल सरकार

पूर्व पीएम मनमोहन का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- सैनिकों-सरकारी कर्मचारियों के भत्ते काटना गलत