नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल की लड़ाई अब अदालत पहुंच चुकी है. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के धरना पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि धरने की अनुमति किसने दी? जिसपर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा की ये एक निजी फैसला है. हाईकोर्ट ने कहा कि आप किसी के घर में जबरन अंदर बैठकर धरना नहीं दे सकते हैं. जहां पर मुख्यमंत्री धरना दे रहे हैं वह उपराज्यपाल के कार्यालय का हिस्सा है.
केजरीवाल के धरना के खिलाफ बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अब इस मामले में आईएएस एसोसिएशन को भी पार्टी बनाया जाएगा. मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. हालांकि कोर्ट ने अभी इस मामले में कोई निर्देश या नोटिस जारी नहीं किया है.
आठवें दिन जारी है केजरीवाल का धरना
आपको बता दें कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म किये जाने की मांग को लेकर आज लगातार आठवें दिन उप-राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगी धरना दे रहे हैं. वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भूख हड़ताल पर हैं. जैन को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद आईएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे.
दिल्ली की सड़कों पर AAP की लड़ाई
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और उपराज्यपाल के बीच छिड़ी जंग के बीच रविवार को आप ने राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. आप सदस्यों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में रविवार शाम चार बजे नई दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से प्रधानमंत्री आवास की तरफ जुलूस शुरू निकाला, लेकिन पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर जुलूस को जंतर मंतर की ओर मोड़ दिया.
विपक्ष का मिला साथ
केजरीवाल के धरना प्रदर्शन का पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्री समर्थन कर चुके हैं. चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को इस संबंध में नीति आयोग की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने कहा है कि सर इन आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म करवा दीजिए और दिल्ली सरकार को प्लीज काम करने दीजिए. बता दें कि कल आईएएस असोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल के आरोपों का खंडन किया और कहा कि सभी विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं.
केजरीवाल ने आईएएस अधिकारियों को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए आश्वस्त किया कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता प्रकट की. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहूंगा कि मेरे पास जितने अधिकार हैं उसके साथ मैं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा. यह मेरा कर्तव्य है.’’
एयर-कंडीशन्ड कमरे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने को कांग्रेस ने बताया ड्रामा