दिल्ली: जिंदगी की जंग लड़ रहा है मासूम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिला वेंटिलेटर
फरहान के पिता अशफ़ाक अली की मानें तो 24 जनवरी को मासूम फरहान की तबीयत खराब हो गई थी. वो उसे लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, तभी से फरहान यहां भर्ती है.
![दिल्ली: जिंदगी की जंग लड़ रहा है मासूम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिला वेंटिलेटर Delhi High Court on facilities in hospitals like ventilators दिल्ली: जिंदगी की जंग लड़ रहा है मासूम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिला वेंटिलेटर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/31160313/lnjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तीन साल का मासूम फरहान पिछले 8 दिनों से दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पिता दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बच्चे को वेंटिलेटर नहीं मिला है. फरहान के पिता अशफ़ाक अली की मानें तो 24 जनवरी को मासूम फरहान की तबीयत खराब हो गई थी. वो उसे लेकर एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, तभी से फरहान यहां भर्ती है.
फरहान के पिता ने बताया कि उसे वेंटिलेटर की जरूरत है, लेकिन अस्पताल प्रशासन का कहना है अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं है. जब अशफ़ाक ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए तुरंत वेंटिलेटर का इंतज़ाम करने के लिए कहा. लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद भी वेंटिलेटर नहीं मिला है.
राहुल का PM मोदी पर हमला, कहा- 45 वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी होना एक त्रासदी
इस मामले पर एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था कि अभी अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर बेड खाली नहीं है, जैसे ही खाली होगा दे दिया जाएगा. एलएनजेपी की हालत ये है कि मरीज ज्यादा हैं और बेड कम. खुद डॉक्टर भी इस बात को मानते हैं कि फरहान अभी जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)