INX मामले में पी चिदंबरम को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने मंजूरी दी थी. सीबीआई ने इसमें अनियमितता को लेकर 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी. उस दौरान वित्त मंत्री चिदंबरम ही थे.
नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की याचिका खारिज कर दी है. पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस सुनील गौड़ ने आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया है.
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था जबकि ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है. दरअसल पिछले साल से ही पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाई कोर्ट की अंतरिम रोक थी. हालांकि ईडी और सीबीआई दोनों ने ही चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक का विरोध किया था.
आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने मंजूरी दी थी. सीबीआई ने इसमें अनियमितता को लेकर 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी. उस दौरान वित्त मंत्री चिदंबरम ही थे. सीबीआई ने इस मामले में कार्ति चिदंबरम, उसकी कंपनी चेस मैनेजमेंट सर्विसेज, पीटर मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, आईएनएक्स मीडिया, एडवांटेज स्ट्रेटजिक कंसल्टिंग सर्विसेज और इसके निदेशक पद्म विश्वनाथन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
आईएनएक्स मीडिया को 2007 में तथा एयरसेल-मैक्सिस सौदे को 2006 में मंजूरी दिये जाने के मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही जांच कर रही है. इसके अलावा ईडी एयरसेल - मेक्सिस और आईएनएक्स मीडिया से जुड़े दो अलग - अलग धनशोधन मामले में भी चिदंबरम की भूमिका की जांच कर रही है
फरवरी में कानून मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को बताया था कि चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने के सीबीआई के निवेदन को लेकर कोई कानूनी रुकावट नहीं है. अधिकारियों ने सीबीआई को कानून मंत्रालय की राय के बारे में जानकारी दे दी थी.
ईडी ने विमानन घोटाला में भी चिदंबरम को तलब किया इसके अलावा ईडी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में कथित तौर पर हुये विमानन घोटाले के मामले में जांच के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को समन जारी कर तलब किया है. ईडी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी. अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम को 23 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. यह मामला करोड़ों रुपये के विमानन घोटाले से जुड़ा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिये उड़ान समय निर्धारित करने में अनियमिततायें बरतीं गईं. इससे एअर इंडिया को भारी नुकसान हुआ.
इस मामले में ईडी पूर्व विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ कर चुकी है. माना जा रहा है कि मामले में पटेल से मिली जानकारी के आधार पर ही अब एजेंसी चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है.