दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को एयर इंडिया से संविदा पर रखे उन पायलटों को कम से कम एक महीने का वेतन देने पर विचार करने के लिए कहा, जिनकी सेवा अप्रैल में निलंबित कर दी गयी थी और बाद में उन्हें अगस्त में बर्खास्त कर दिया गया था.


कर्मचारियों को अधर में लटका करन हीं छोड़ा जा सकता


 न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने कहा कि कर्मचारियों को यूं इस तरह अधर में लटका कर नहीं छोड़ा जा सकता है. उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया के वकील से कहा कि कंपनी इन 61 संविदा पायलटों को एक महीने का वेतन देने की दिशा में काम करे. इन्हें अगस्त में बर्खास्त कर दिया गया था.


कोर्ट ने पायलटों की शिकायतों के निवारण के दिए आदेश


अदालत ने विमानन कंपनी से इन पायलटों की शिकायतें सुनकर उनका ‘उपयुक्त’ निवारण करने के दिशानिर्देश दिए. अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय की है. बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय संविदा पायलटों को निकाले जाने के संदर्भ में दाखिल दो याचिकाओं की सुनवाई कर रही है. इन पायलटों की सेवा दो अप्रैल से निलंबित कर दी गयी थी और बाद में सात अगस्त को इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.


ये भी पढ़ें


कोरोना संकट: आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, वैक्सीन के वितरण पर भी हो सकती है चर्चा


असम: पूर्व सीएम तरुण गोगई के निधन पर एक्ट्रेस महिका शर्मा ने जताया शोक, कहा- एक बार फिर अपने पिता को खोया