Satyendar Jain Arrested: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने पहले केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की. इसके कुछ देर बार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


चार करोड़ 81 लाख रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि साल 2014-15 में जब सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर थे तब उनके और उनके सहयोगियों के पास कलकत्ता की शेल कंपनियों से पैसे आए. इस मामले में ईडी ने केस दर्ज किया था और कई दफा पूछताछ की थी.


सूत्रों के मुताबिक, इसी सिलसिले में जब सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) से सवाल किया गया तो मंत्री सही जवाब नहीं दे रहे थे. जानकारी छुपा रहे थे. इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.


AAP का बीजेपी पर निशाना


ईडी की कार्रवाई के बाद AAP ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ''सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''हिमाचल में बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिल्कुल फ़र्ज़ी है.''






वहीं सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''ईमानदारी का ढोंग रचने वाले अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया.''


Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला से कल ED करेगी पूछताछ, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में घोटाले का है मामला